12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लब रोड में लफंगों पर चला पुलिस का डंडा

मुजफ्फरपुर: क्लब रोड में अक्सर कॉलेजों व स्कूलों के आसपास मंडराने वाले लफंगों के खिलाफ शुक्रवार की शाम एसएसपी जितेंद्र राणा ने अभियान चलाया. दो घंटे के अभियान में एक दर्जन से अधिक ट्रिपल बाइक सवारों को पकड़ा गया. यहीं नहीं, पार्क के सामने ताज रेस्तरां में केबिन बना देख उस पर आपत्ति जतायी. उन्होंने […]

मुजफ्फरपुर: क्लब रोड में अक्सर कॉलेजों व स्कूलों के आसपास मंडराने वाले लफंगों के खिलाफ शुक्रवार की शाम एसएसपी जितेंद्र राणा ने अभियान चलाया.

दो घंटे के अभियान में एक दर्जन से अधिक ट्रिपल बाइक सवारों को पकड़ा गया. यहीं नहीं, पार्क के सामने ताज रेस्तरां में केबिन बना देख उस पर आपत्ति जतायी. उन्होंने संचालक को फौरन रेस्तरां से केबिन हटाने का निर्देश दिया. उनकी मौजूदगी में ही संचालक ने रेस्तरां से केबिन तोड़ कर हटा दिया. उन्होंने कहा कि मिठनपुरा पुलिस को रोज अभियान चलाने को कहा गया है.

जानकारी के अनुसार, एसएसपी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्लब रोड में कॉलेजों व स्कूलों के आसपास सड़क छाप मजनूं का जमावड़ा रहता है. शुक्रवार की शाम उन्हें सूचना मिली कि मिठनपुरा इलाके के कुछ रेस्तरां में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शराब का सेवन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार, महिला थाना की अपर थानाध्यक्ष मंजू सिंह, दारोगा अमित कुमार के साथ देवी मंदिर के पास मनाली रेस्तरां में छापेमारी की. वहां पर एक कोचिंग संस्थान ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर रखा था. छापेमारी के दौरान एसएसपी ने रेस्तरां के अंदर सघन जांच करायी.लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. वही एसएसपी पार्क के सामने ताज रेस्तरां पहुंचे. वहां पर केबिन बना देख आपत्ति जतायी. उसे फौरन हटाने को कहा गया. रेस्तरां के अंदर एक युगल को देख उनसे पूछताछ की गयी. छानबीन में पता चला कि दोनों शिक्षक है. उसके परिजनों से बातचीत कर उसे छोड़ दिया गया. दोनों रेस्तरां में छापेमारी के बाद नगर डीएसपी को अभियान चलाने का निर्देश दिया.

लफंगई में धराया पुलिस कर्मी का बेटा : क्लब रोड में हाई स्पीड बाइक पर लफंगई करते नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटा को पकड़ा. उसके पास लाइसेंस व कागजात उपलब्ध नहीं था. उसने बताया कि उसके पिता बिदेंश्वर रजक कोर्ट हाजत से रिटायर्ड हुए है. अपने पिता का परिचय देकर वह उपस्थित पुलिस कर्मी पर छोड़ देने के लिए दबाव डाल रहा था. लेकिन मौके पर ही उसे उठक-बैठक करने को कहा गया. नगर डीएसपी ने दोनों को थाने पर ले जाने को कहा. देर शाम तक पुलिस ने दो दर्जन से अधिक बाइक सवार को बिना कागजात पकड़ा. सभी को जुर्माने के बाद छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें