28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों का ट्रेन पर कब्जा

मुजफ्फरपुर: स्थित यार्ड में सोमवार की रात सैकड़ों यात्रियों ने बलसाड़ जाने वाली 19052 श्रमिक एक्सप्रेस के जनरल व स्लीपर कोच में कब्जा जमा लिया. अनुरक्षण के समय से ही यार्ड में लगी इस ट्रेन के सामान्य कोच में यात्री घुस गये थे. इस कारण ट्रेन का अनुरक्षण भी प्रभावित हो गया. बताया जाता है […]

मुजफ्फरपुर: स्थित यार्ड में सोमवार की रात सैकड़ों यात्रियों ने बलसाड़ जाने वाली 19052 श्रमिक एक्सप्रेस के जनरल व स्लीपर कोच में कब्जा जमा लिया. अनुरक्षण के समय से ही यार्ड में लगी इस ट्रेन के सामान्य कोच में यात्री घुस गये थे.

इस कारण ट्रेन का अनुरक्षण भी प्रभावित हो गया. बताया जाता है कि कोचिंग डिपो के सुपरवाइजर ने आरपीएफ को मेमो भी भेजा, लेकिन उसके बाद भी कोच को खाली नहीं कराया जा सका. आये दिन यार्ड में कब्जा जमा लेने से अनुरक्षण भी प्रभावित होता है. डिपो कर्मी का कहना था कि आरपीएफ के मिली भगत से यार्ड में ट्रेनों पर कब्जा का खेल चल रहा है. इन दिनों बाहर जाने वाले यात्रियों की लंबी कतार है.

सोमवार की सुबह यार्ड में ही 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्रियों ने कब्जा जमा लिया था. यार्ड में कब्जा जमा लेने के कारण ट्रेन के शंटिंग में परिचालन के कर्मचारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी खुद मौके पर पहुंच गये. आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से ट्रेन को खाली करा कर प्लेटफार्म पर लाया जा सका.शनिवार को भी सप्तक्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों पर आरपीएफ ने लाठी बरसायी थी. वही वरीय अधिकारियों को गलत सूचना भेज दी गयी थी, जिसकी जांच की जा रही है.

पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल
जंकशन पर सोमवार की दोपहर यात्रियों ने नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55029 के इंजन फेल पर होने पर हंगामा किया. बताया जाता है कि नरकटियागंज जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर पांच पर लगाया था. निर्धारित समय 13.30 बजे जब ट्रेन खुलने का सिगनल दिया गया था, तो गाड़ी आगे नहीं बढी. छानबीन में पता चला कि ट्रेन का इंजन फेल हो चुका है. इधर, इंजन फेल होने की जानकारी होते ही यात्री हंगामा करने लगे. वही सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर व एसएस मौके पर पहुंचे. यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. करीब एक घंटे बाद दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया.

सहारनपुर के लिए स्पेशल ट्रेन
गरमी की छुट्टी को देखते हुए सहरसा से सहारनपुर वाया मुजफ्फरपुर के लिए गाड़ी संख्या 05211/05212 का परिचालन किया गया है. गाड़ी सं 05211 10, 12 व 13 जून को सहरसा से 20.05 बजे खुल कर मुजफ्फरपुररात्रि 12.25 बजे पहुंचेगी. वही हाजीपुर,सीवान, गोरखपुर अगले दिन 21.40 बजे बजे सहारनपुर पहुंचेगी.

गाड़ी सं 05212 सहारनपुर से 11, 12, 15 व 16 जून को 14.00 बजे खुल कर मुरादाबाद, बरेली, मुजफ्फरपुर 12.00 पहुचेगी. यह गाड़ी 16़10 बजे मानसी होते हुए सहरसा पहुंचेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें