मुजफ्फरपुर/मुशहरी: 24 घंटे से लापता डॉक्टर मनोज कुमार सिंह के बेटे शुभम का शव मिला है. शव मुशहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में श्मशान घाट के पास स्थित एक लीची बागान में मिला.
इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शुभम की गला रेत कर हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार मौके पर पहुंचे. शुभम के भाई सौरभ कुमार व मामा अरविंद कुमार सिंह ने शिनाख्त की. वो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चकबासु का रहनेवाला था.
शुभम के मामा बताया कि वह सेंट जेवियर स्कूल में 11वीं का छात्र था. मंगलवार को स्कूल से लौटकर आया. नाश्ता कर कपड़े बदलकर करीब दो बजे ट्यूशन पढ़ने निकला. तीन जगह ट्यूशन पढ़कर वह शाम करीब सात बजे तक घर लौट आता था,
लेकिन मंगलवार को वह साढ़े सात बजे तक घर नहीं आया, तो परिजनों को चिंता होने लगी और उसकी तलाश करने लगे.
टारगेट कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने बताया कि शुभम कोचिंग में ढ़ाई बजे से तीन बजे तक था. तब परिजनों ने शुभम के मित्र भानू से बात की. भानू ने बताया कि उसने शुभम को शाम चार बजे पीएंडटी चौक पर छोड़ा था. इसके बाद शुभम को सात बजे तक दो और ट्यूशन पढ़ना होता था. लेकिन वह नहीं पहुंचा. इसके बाद शुभम के परिजनों ने उसकी खोजबीन की. रात 11 बजे के आसपास मिठनपुरा थाने में इसकी सूचना दी. मिठनपुरा पुलिस ने भी परिजनों के साथ देर रात तक काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला. बुधवार की सुबह रघुनाथपुर विद्यालय की एक शिक्षिका ने शुभम की लाश रघुनाथपुर के एक लीची बागान में मिलने की सूचना दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. उन्होंने मृतक के बड़े भाई से भी पूछताछ की. घटनास्थल से पुलिस ने एक कैंची, एक चाकू, एक बीयर की केन बरामद किया है. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का लगता है. हालांकि घटनास्थल से बरामद कैंची, चाकू पर खून के निशान नहीं है. डीएसपी की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.