सीवान-एकमा के बीच हुई घटना
मुजफ्फरपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर डाउन अवध-असम एक्सप्रेस में शुक्रवार रात अपराधियों ने लूटपाट की. घटना सीवान से ट्रेन खुलने के बाद हुई और लूटपाट के बाद अपराधी एकमा स्टेशन पर उतर कर भाग गये.
यात्रियों से करीब एक लाख की संपत्ति लूटी गयी है. लूट के शिकार रतन सरकार, प्रताप सरकार व अशोक राजवंशी ने मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बाताया कि यात्रियों का फर्द बयान व प्राथमिकी की कॉपी छपरा जीआरपी को भेज दी गयी है. यात्रियों ने बताया कि अपराधी ट्रेन के सबसे आगे विकलांग कोच में सवार हुए. उन्होंने ट्रेन खुलने के बाद खुद को टीटीइ व पुलिसकर्मी बता कर यात्रियों के टिकट व विकलांगता प्रमाण पत्र की जांच की. इसके बाद लूटपाट करनी शुरू कर दी.
यात्रियों के विरोध करने पर चाकू दिखा कर जान मारने की धमकी दी. यात्रियों से मोबाइल, नकद राशि, सोने के जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिये. विरोध करने पर यात्रियों की पिटाई भी की. अपराधियों की संख्या पांच बतायी जा रही है.
एकमा में उतर गये अपराधी
सीवान से ट्रेन रात 2.30 बजे खुली व तीन बजे एकमा पहुंची. आधा घंटा के अंदर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
उनके उतरते समय यात्रियों से नोक झोंक भी हुई, लेकिन चाकू का भय दिखा कर भागने में सफल रहे. यात्रियों से नोकझोंक को ट्रेन चालक ने देखा. उन्होंने वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी. कंट्रोल के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ओपी मीणा ने ट्रेन के छपरा पहुंचने पर यात्रियों से जानकारी ली.
रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने यात्रियों से प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा, लेकिन यात्री ट्रेन छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसकी सूचना रेल थानाध्यक्ष ने सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर रेल थाने को दी. ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचने पर लूट के शिकार रतन सरकार, प्रताप सरकार व अशोक राजवंशी ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
फरमा रहे थे स्कॉर्ट पार्टी के जवान
घटना के समय ट्रेन में राजकीय रेलवे पुलिस बल के जवान स्कॉर्ट कर रहे थे, लेकिन वह दूसरे डिब्बे में थे. स्कॉर्ट हाजीपुर राजकीय रेलवे थाने की पुलिस करती है. अपराधी विकलांग कोच में लूट को अंजाम दे रहे थे. उस समय जवान स्लीपर कोच में आराम फरमा रहे थे. एकमा में अपराधियों के उतर जाने व ट्रेन के छपरा जंकशन पहुंचने पर जवानों को घटना का पता चला. घटना के बारे में स्कॉर्ट पार्टी को छपरा जीआरपी व आरपीएफ से सूचना मिली. फिर भी जवान विकलांग कोच में यात्रियों से मिलने नहीं पहुंचे.
22 से 25 वर्ष के थे लुटेरे
यात्रियों से लूटपाट करने वाले अपराधी 22 से 25 वर्ष के थे. सभी एक दूसरे को नाम से नहीं बल्कि कोड से बुला रहे थे. एक दूसरे को नंबर वन व नंबर टू कह रहे थे. सभी के कंधे पर एक बैग लटका था. सभी ने अपना मुंह भी बांध रखा था. मालदा के रहने वाले यात्री प्रताप सरकार ने बताया कि अपराधियों ने लूटपाट में अधिक समय नहीं दिया. महज आधा घंटा के अंदर घटना को अंजाम दिया और ट्रेन की स्पीड कम होते ही सभी उतर गये.
यात्रियों ने स्टेशन पर की तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर. ट्रेन के लेट पहुंचने व कई गाड़ियों को रद्द करने पर शुक्रवार की रात यात्रियों ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के चैंबर में घुस कर तोड़फोड़ की. खिड़की के शीशे भी तोड़ डाले. घटना की सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस ने यात्रियों को समझा कर मामले को शांत किया. यात्रियों का कहना था कि कई ट्रेन
लेट हैं व कई मार्ग की गाड़ियों को रद्द कर दिया गया. जबकि इसकी सूचना पूछताछ काउंटर या फिर जंकशन पर कहीं नहीं चिपकायी गयी. इधर स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार ने बताया कि इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन लेट हो रही है.
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसकी सूचना पूछताछ काउंटर पर दी जा रही है. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि यात्रियों को समझा कर मामला शांत किया गया.