28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाड़े की गाड़ी में नगर डीएसपी

मुजफ्फरपुर: नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार को दी गयी सरकारी जिप्सी वापस लेने का मामला तूल पकड़ने लगा है. रविवार को नगर डीएसपी भाड़े की बोलेरो गाड़ी से डयूटी करते रहे. वही जिप्सी प्रकरण में नगर डीएसपी के साथ एमटी सारजेंट दुर्गेश कुमार के र्दुव्यवहार करने की शिकायत के बाद भी अभी तक उस पर कोई […]

मुजफ्फरपुर: नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार को दी गयी सरकारी जिप्सी वापस लेने का मामला तूल पकड़ने लगा है. रविवार को नगर डीएसपी भाड़े की बोलेरो गाड़ी से डयूटी करते रहे. वही जिप्सी प्रकरण में नगर डीएसपी के साथ एमटी सारजेंट दुर्गेश कुमार के र्दुव्यवहार करने की शिकायत के बाद भी अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

जिप्सी वापस लेने के क्रम में एमटी सारजेंट के व्यवहार से खफा नगर डीएसपी ने पुलिस मुख्यालय से लेकर जिले के तमाम वरीय अधिकारियों को शिकायत दर्ज करायी थी. इस मसले पर तमाम पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए है.

एमटी सारजेंट पर ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होने पर नगर डीएसपी जिप्सी वापस लेने में मूड में नहीं है. हालांकि शनिवार को पुरानी जिप्सी को उनके पास भेजी गयी थी, लेकिन उसे वापस पुलिस लाइन लौटा दिया गया था.

नहीं दिखती हाइवे मोबाइल की गाड़ी
एनएच पर गश्ती के लिए बनायी गयी विशेष हाइवे मोबाइल की गाड़ी शायद ही कभी दिखाई पड़ती है. हाइवे मोबाइल की सेवा में फिलहाल पुलिस जीप तैनात है, जबकि हाल में ही जिले को हाइवे मोबाइल के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से नयी जाइलो गाड़ी उपलब्ध करायी गयी थी. नयी जाइलो गाड़ी आने के बाद (तत्कालीन) जिले के एक वरीय अधिकारी ने अपने पास मंगा लिया था. लेकिन इस मसले पर कोई भी पदाधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है.

डीएसपी पश्चिमी की गाड़ी बदली
डीएसपी पश्चिमी की सूमो गाड़ी को भी बदल दिया गया है. उन्हें दूसरी गाड़ी मुहैया करायी गयी है. बताया जाता है कि लंबे समय तक सिटी एसपी का पद खाली होने पर उनकी गाड़ी का इस्तेमाल डीएसपी मुख्यालय कर रहे थे. बाद में वही गाड़ी डीएसपी पश्चिमी को उपलब्ध करा दी गयी थी. लेकिन सिटी एसपी के पद पर कुमार एकले की तैनाती के बाद डीएसपी पश्चिमी से गाड़ी वापस ले ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें