25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बदलेगी शहर की सूरत : मेयर

मुजफ्फरपुर: मेयर वर्षा सिंह ने निगम सरकार के गठन के एक वर्ष पूरा होने पर रविवार को रिपोर्ट जारी किया. स्थानीय द पार्क होटल में आयोजित कार्यक्रम में रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए मेयर ने नगरवासियों को बेहतर कल का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुङो सभी लोगों का सहयोग चाहिए, जल्द ही शहर की […]

मुजफ्फरपुर: मेयर वर्षा सिंह ने निगम सरकार के गठन के एक वर्ष पूरा होने पर रविवार को रिपोर्ट जारी किया. स्थानीय द पार्क होटल में आयोजित कार्यक्रम में रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए मेयर ने नगरवासियों को बेहतर कल का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुङो सभी लोगों का सहयोग चाहिए, जल्द ही शहर की सूरत बदलेगी.

उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों व निगम के सीमित संसाधनों के बीच लोगों को सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया. हालांकि यह सही है कि लोगों की अपेक्षा पर निगम सरकार अब तक खरा नहीं उतरी है, लेकिन हम नगरवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आगे के दिनों में निगम बेहतर कार्य करेगा. निगम के वर्षगांठ पर पूर्व मेयर विमला देवी तुलस्यान, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह भिखारी, हरेंद्र कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतिया, श्री राम बंका, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश ठाकुर ने निगम के एक साल के सफरनामा पर प्रकाश डाला.

मौके पर वार्ड पार्षद सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन उपमेयर माजिद हुसैन ने किया. मेयर ने सफाई व्यवस्था, स्थापना मद, राजस्व संग्रहण की उपलब्धियां, जलापूर्ति व्यवस्था एवं सड़क व नाला निर्माण से संबंधित 94 पेज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने निगम सरकार के एक साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि यह सही है कि आम जनता के अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हुआ है, लेकिन मेयर वर्षा सिंह के नेतृत्व में शहर के विकास के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जिसका परिणाम अब लोगों के सामने आने लगेगा. शहर के विकास में सरकार से सहयोग नहीं मिलने की बात उठाते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि नगर निगम एक्ट का उल्लंघन करके नगर आयुक्त का बार-बार तबादला किया गया है, जबकि नियमानुसार नगर आयुक्त की नियुक्ति पांच साल के लिए होता है.

इस स्थिति में विकास कार्य बाधित होना स्वाभाविक है. उधर, नगर विधायक पर विकास कार्य में सहयोग देने के बदले अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए श्री चौधरी ने कहा कि उनको मिल कर शहर के बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए. पूर्व मेयर विमला देवी तुलस्यान ने निगम के सुधार के लिए मेयर को सहयोग देने की बात कही.

जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद भिखारी ने निगम में सुधार लाने के लिए आवश्यकता पर बल देते हुए मेयर को शहर के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर सुझाव लेने की बात कही. वार्ड कमिश्नर रह चुके श्री भीखारी ने कहा कि वार्ड पार्षद अपने वार्ड में पांच लोगों की कमेटी बना कर सफाई का फीड बैक प्राप्त करें. लोगों की समस्या के जानने के बाद ही सुधार संभव है हरेंद्र कुमार ने निगम के दुर्दशा के लिए सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार मुजफ्फरपुर के विकास में बाधक बनी हुई है. शहर के विकास के लिए संसाधन की आवश्यकता है.

शहर की आबादी के अनुसार निगम के पास संसाधन नहीं होने से दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही है. इसके लिए नगर विकास विभाग को विशेष रूप से पहल करनी चाहिए. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतीया, सदस्य श्री राम बंका व ब्रजेश ठाकुर ने भी शहर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए निगम में सुधार की आवश्यकता बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें