मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में जल्द नयी सीटी स्कैन व एमआरआइ मशीनें लगायी जायेगी. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने लगभग तीन करोड़ रुपये आवंटित किया है.
मशीनें लगाने की जवाबदेही बिहार स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को दी गयी है. इन मशीनों के लग जाने से मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआइ टेस्ट कराने में सहूलियत होगी.
मेडिकल में लगी सीटी स्कैन मशीन बार-बार खराब हो जाती है. अभी एक महीना से ठप पड़ी है. मेडिकल में लगी सीटी स्कैन की देखरेख जर्मन की कंपनी करती है. कोलकाता में उसकी यूनिट है. जब भी मशीन खराब होती है तो यूनिट को सूचित किया जाता है. फिर तकनीशियन आते हैं. पिछली बार उसके बनवाने पर करीब साढ़े छह लाख खर्च किये गये थे.