मुजफ्फरपुर : ठंड में कमी आने के साथ ही मुजफ्फरपुर में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेज हो गया है. पिछले चार दिनों में मुजफ्फरपुर एक बार देश का सबसे प्रदूषित शहरों में आ चुका है. पिछले एक वर्ष से मुजफ्फरपुर देश के सबसे प्रदूषित पांच शहरों में बना हुआ है. इसमें सुधार के लिए बिहार पॉल्यूशन बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किया.
बोर्ड की ओर से डीएम को एक्शन प्लान बनाकर भेजा गया, लेकिन अबतक स्थिति जस की तस है. बिना पॉल्यूशन मानक के गाड़ियों के इस्तेमाल, निर्माण कार्य व फैक्ट्रियों की चिमनी मानक के अनुसार नहीं होने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है. शहर में बढ़ते वायु प्रदूघण के कारण लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसमें सांस संबंधी परेशानी अधिक है. इसके अलावा चर्म रोग भी बढ़ रहा है. वायु प्रदूषण को नियत्रित करने के लिए सरकारी उपाय नहीं किए जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.