मुजफ्फरपुर : अहियापुर के विजयछपरा गांव के पास फोरलेन सड़क पर सोमवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार चंदन कुमार को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठे रामलाल भगत जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शव क्षत-विक्षत होने के कारण पुलिस एंबुलेंस का इंतजार करती रही. करीब एक घंटे बाद जब एंबुलेंस पहुंची, तब लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया.
Advertisement
अहियापुर में सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के विजयछपरा गांव के पास फोरलेन सड़क पर सोमवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार चंदन कुमार को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठे रामलाल भगत जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. […]
थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, क्यूआरटी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने. शाम करीब सात बजे मुआवजे की राशि चार लाख रुपये का चेक मिलने के बाद जाम समाप्त कर दिया गया. इस दौरान फोरलेन के दोनों ओर पांच किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. मृतक मीनापुर के टेंगरारी के राज मंगल प्रसाद का पुत्र था.
पहाड़पुर में पकड़ा गया कंटेनर, चालक फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि चंदन कुमार बाइक से सब्जी लेकर फोरलेन से पहाड़पुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान विजयछपरा गांव के पास फोरलेन पर कंटेनर चालक बाइक में पीछे से धक्का मारते हुए फरार हो गया. कंटेनर को पहाड़पुर के पास पकड़ लिया गया. हालांकि चालक फरार हो गया.
सब्जी बेचने जा रहा था चंदन
चंदन कुमार की पत्नी रेणु देवी ने अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया. उसने पुलिस को बताया कि पति सब्जी बेचते थे. सोमवार की दोपहर सब्जी खरीद कर पहाड़पुर चौक बेचने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान विजयछपरा गांव के पास अनियंत्रित कंटेनर ने धक्का मार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement