28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार जा रहे आठवीं के छात्र को अहियापुर में मारी गोली

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के राघोपुर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने आठवीं के छात्र सोनू कुमार (16) को गोली मार दी. घटना रविवार देर शाम की है. सोनू अपने रिश्ते के भतीजा विकास के साथ घर से बाइक पर आटा लाने जा रहा था. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सोनू को पेट […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के राघोपुर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने आठवीं के छात्र सोनू कुमार (16) को गोली मार दी. घटना रविवार देर शाम की है. सोनू अपने रिश्ते के भतीजा विकास के साथ घर से बाइक पर आटा लाने जा रहा था. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सोनू को पेट के दाहिने साइड में गोली लगी है.

पीठ पर भी गोली के जख्म हैं. घटना की सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, थानेदार विकास राय व एसकेएमसीएच ओपी अध्यक्ष इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जख्मी व उसके परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद घटनास्थल पर छानबीन की. सोनू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उमेश भगत सब्जी दुकानदार हैं.
भाई दिलीप कुमार रालोसपा का नेता है. अहियापुर चौक पर कपड़े की दुकान भी है. वह पढ़ाई के साथ दो-तीन वाहनों का संचालन भी करता है. रविवार की शाम रिश्ते के भतीजा विकास के साथ बाइक से आटा लाने जा रहा था. इसी बीच, राघोपुर चौक के समीप बिना नंबर की ग्लैमर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसकी बाइक को रोका. बाइक रुकते ही मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे. इसके बाद बदमाशों ने उसे पकड़कर गोली मार दी. फायरिंग की आवाज़ सुनकर लोग जुटे. तबतक अपराधी फरार हो गये. जख्मी हालत में उसने अपने भाई दिलीप को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसे एसकेएमसीएच लाया गया.
ढाई साल पहले घर पर हुई थी गोलीबारी
रालोसपा युवा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि ढाई साल पहले बदमाशों ने उसके घर पर गोलीबारी की थी. उसने चार के खिलाफ अहियापुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसके भाई को किसने गोली मारी है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. भाई के होश में आने पर वह पुलिस को अपना बयान दर्ज करा देगा.
इलाज में देरी होने पर परिजनों ने किया हंगामा
सोनू को एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. यहां सर्जरी विभाग के डॉक्टर नहीं थे. इस कारण करीब दस मिनट तक इलाज शुरू नहीं हो पाया. इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.
इसके बाद हड्डी व मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि जानकारी मिली है कि मरीज के पहुंचने पर सर्जन डयूटी में थे. वैसे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जायेगी. ड्यूटी पर नहीं दिखे जाने की स्थित में स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें