28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी चौक स्थित दुकान पर तीन अपराधियों ने की लूटपाट की कोशिश

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी चौक स्थित बिहार पशु आहार केंद्र से रविवार की देर शाम अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. दुकान के स्टाफ पटियासा जलाल निवासी अमरेश कुमार ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उसने काउंटर के नीचे छुपकर अपनी जान बचायी. गोली की आवाज सुनकर […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी चौक स्थित बिहार पशु आहार केंद्र से रविवार की देर शाम अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. दुकान के स्टाफ पटियासा जलाल निवासी अमरेश कुमार ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

उसने काउंटर के नीचे छुपकर अपनी जान बचायी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार जुटने लगे. लोगों को अपनी तरफ आता देख सभी बदमाश भागने लगे. लोगों ने करीब 100 मीटर तक उनको खदेड़ दिया. भागने के दौरान उनकी एक पिस्टल, मैग्जीन, खोखा और तीन गोलियां मौके पर ही छूट गयी.
घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले . हालांकि, अहियापुर पुलिस ने किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. घटना के बाबत अमरेश ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
अमरेश ने पुलिस को बताया कि वह पप्पू सिंह के चोकर दुकान पर काम करता है. रविवार की शाम में दुकान पर वह बैठा था. तभी एक बाइक से तीन बदमाश पहुंचे. दुकान में आकर चोकर का दाम पूछने लगा.
जब तक वह कुछ बोलता दूसरे बदमाश ने पिस्टल तान दिया. तीसरे ने चाबी छीनने का प्रयास किया. लेकिन, उसने पिस्टल का आगे वाला हिस्सा हाथ से पकड़ लिया और विरोध करने लगा. तभी बदमाश ने झटके से पिस्टल छुड़ा लिया और गोली चला दी. वह बाल-बाल बच गया.
आवाज सुन आसपास के लोग जुटने लगे तो तीनों बाइक से भाग निकले. अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मौके से पिस्टल और गोली को जब्त कर लिया गया. दुकानदार पप्पू कुमार सिंह से पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें