मुजफ्फरपुर: जवाहर लाल रोड स्थित गणपति ट्रांसपोर्ट एजेंसी में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक काटरून ओसी ब्लू ब्रांड शराब का कॉक बरामद किया है. इस मामले में भाजपा नेता देवीलाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक व उसके मैनेजर नवीन कुमार झा को भी हिरासत में लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने ट्रांसपोर्ट एजेंसी के सभी रजिस्टर जब्त कर लिये हैं. हिरासत में लिये लोगों से पूछताछ की जा रही है.
अबतक जो भी साक्ष्य मिले हैं, उनमें माल भेजने वाले व माल रिसीव करने वाले का नाम-पता दर्ज नहीं है. इस मामले में आबकारी थाने में मैनेजर नवीन कुमार झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना के आधार पर गणपति ट्रांसपोर्ट एजेंसी में छापेमारी की गयी. छापेमारी में एजेंसी से ओसी ब्लू ब्रांड शराब के कॉक से भरा काटरून बरामद किया गया. जो कॉक बरामद किये गये हैं, वे पटना स्थित गणपति ट्रांसपोर्ट से बुक किये गये थे. ट्रांसपोर्ट एजेंसी भी देवीलाल की है. कॉक किसने बुक किया, उसका नाम पता अंकित नहीं है. छानबीन में पता चला कि इससे पहले अगस्त में ही पांच खेप कॉक गणपति ट्रांसपोर्ट में आया है. कॉक को रिसीव करने वाले का नाम-पता रजिस्टर में अंकित नहीं है. रजिस्टर में रवि, आरके, दिनेश आदि नाम अंकित हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद, अवर निरीक्षक आलोक कुमार, भिखारी कुमार, नील कमल शामिल थे.
पटना में भी छापेमारी. उत्पाद विभाग की टीम ने भाजपा नेता देवीलाल के पटना स्थित ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर भी छापेमारी की है. टीम ने वहां से जो फाइलें जब्त की हैं, उसकी छानबीन हो रही है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गणपति ट्रांसपोर्ट के मालिक देवीलाल की पटना में दो ट्रांसपोर्ट एजेंसी है. एक बहादुरपुर व दूसरी पटना सिटी में है. पटना उत्पाद विभाग की टीम ने एक साथ दोनों एजेंसियों पर छापेमारी की. टीम ने एजेंसी से कुछ फाइलें जब्त की हैं.
रात भर आबकारी थाने में रहे देवीलाल. देवीलाल को गुरुवार को रात भर आबकारी थाने में ही रखा गया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि अभी देवीलाल को हिरासत में लिया गया है. उनके मैनेजर नवीन कुमार झा पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ की जायेगी.
जानकारी जुटा रहे अधिकारी. उत्पाद विभाग की टीम अगस्त में आयी उस पांच खेप कॉक की जानकारी जुटाने में लगी है. ट्रांसपोर्ट कंपनी से बरामद फाइल में जो पांच खेप आयी कॉक की डिलेवरी करने वाले व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है. विभाग की टीम ट्रांसपोर्ट कंपनी से माल ले जाने वाले ठेला वालों को भी तलाश रही है. बरामद फाइल में जो नाम अंकित हैं, उनमें दिनेश, रवि, आरके व गुड्स कंपनी का भी पता लगा रही है कि वे कहां हैं.