मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के कर्मचारियों ने गुरुवार को वेतनमान में वृद्धि व बकाया वेतन भुगतान को लेकर विवि में जम कर प्रदर्शन किया. विवि प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. कर्मचारियों ने वित्त अधिकारी के कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर्मचारी संघ के सचिव फतेहबहादुर सिंह कर रहे थे. सूचना मिलने पर कुलपति डॉ पंडित पलांडे खुद मौके पर पहुंच कर्मचारियों से शांत रहने की अपील की. पर कर्मचारी उन पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया. बाद में कुलपति के बुलावे पर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला व अपनी मांग पूरी करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
24 जुलाई को कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ पंडित पलांडे से मिलकर अपनी नौ सूत्री मांगे रखी थी. इसमें विवि, महाविद्यालय व पीजी विभागों में कार्यरत लोअर डिवीजन क्लर्क का वेतनमान 5500 से 9000 करने, सरकार के आदेश के बावजूद विवि की गलती के कारण कर्मचारियों को मिल रहे 1300 रुपये के ग्रेड को बढ़ा कर नन मैट्रिक कर्मियों के लिए 1650 रुपये व मैट्रिक पास कर्मियों का ग्रेड 1800 रुपये करने, कर्मचारियों के बकाये वेतन के अविलंब भुगतान व समान काम, समान वेतन के तहत कर्मचारियों की सेवा गणना नियुक्ति की तिथि से करने की मांग की थी.
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने विवि में सेवानिवृत्त कर्मचारी को मानदेय पर दुबारा विवि में बहाल करने व कॉलेज में बहाली हुए कर्मचारियों के विवि में प्रतिनियुक्ति पर नाराजगी जताते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी भी हालत में दुबारा विवि में पदस्थापित नहीं किये जाने व कॉलेज में बहाल कर्मियों को कॉलेज में ही रहने देने की मांग की थी.