क्षेत्र के शेखपुर साधु गाछी निवासी विनीत उर्फ सानू हत्याकांड में अहियापुर थाने की पुलिस 48 घंटे बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है. आठ अभियुक्तों में से एक शेखपुर ढाब निवासी अवधेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी.
Advertisement
सानू हत्याकांड में एक गिरफ्तार, कैंडिल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
क्षेत्र के शेखपुर साधु गाछी निवासी विनीत उर्फ सानू हत्याकांड में अहियापुर थाने की पुलिस 48 घंटे बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है. आठ अभियुक्तों में से एक शेखपुर ढाब निवासी अवधेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी. वहीं अन्य नामजद अभियुक्त अनिकेत कुमार, उत्कर्ष कुमार , नवीन कुमार , […]
वहीं अन्य नामजद अभियुक्त अनिकेत कुमार, उत्कर्ष कुमार , नवीन कुमार , लड्डू सिंह अंडरग्राउंड हो चुके हैं. अनिकेत पूर्व से ही जेल में बंद है. उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
पुलिस आरोपितों के करीबी व उनके रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही उनके मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई है.अनिकेत के दिल्ली में होने की जानकारी पुलिस को मिली है.
पुलिस सानू के पूर्व के विवादों के बिंदु पर भी छानबीन कर रही है. उसका किन-किन लोगों का क्या संबंध था, हत्या से पहले उसके मोबाइल पर कहां-कहां से फोन आया तथा किन-किन लोगो से उसने मोबाइल इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च सानू के करीबी, रिश्तेदार, दोस्त समेत सैकड़ो लोग शामिल थे.
कैंडल मार्च जीरोमाइल चौक स्थित शहीद भगत सिंह गोलंबर से से शुरू होकर अखाड़ाघाट रोड होते हुए सरैयागंज टावर तक पहुंची.वहां दो मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी गयी. जान पर खतरा की शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में काफी आक्रोश था. पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की.
चित्रगुप्त एसोसिएशन के युवा संभाग के संयोजक ने दिया सांत्वना
चित्रगुप्त एसोसिएशन के युवा संभाग के द्वारा रविवार को बैठक कर विनीत उर्फ सानू को श्रद्धांजलि दिया. आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. संभाग के संयोजक संतोष रंजन ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. इस दौरा राज सिन्हा, मनीष कुमार आदि मौजूद थे. इधर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष डा. रविशंकर चैनपुरी ने सानू की हत्या पर शोक जाताया है.
मोबाइल सीडीआर से की जा रही छानबीन
पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर रही है. रविवार को घटनास्थल के आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की. पुलिस ने बाइक को चिह्नित करने का दावा कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement