22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतम तापमान पांच डिग्री नीचे आया, कोल्ड डे की चेतावनी

मुजफ्फरपुर : नया साल शुरू होने के साथ सर्दी का बदला मिजाज अभी भी जारी है. पहाड़ी इलाके से चल रही वर्फीली हवा से गलन वाली सरदी पड़ रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहा. दिनभर धूप व छांव […]

मुजफ्फरपुर : नया साल शुरू होने के साथ सर्दी का बदला मिजाज अभी भी जारी है. पहाड़ी इलाके से चल रही वर्फीली हवा से गलन वाली सरदी पड़ रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहा. दिनभर धूप व छांव के बीच आंख मिचौनी चलता रहा. सर्द हवाएं चलती रहीं. शाम होते ही सर्द हवा से बचने के लिए लोग अलाव चिपके नजर आये. सड़कों पर वाहन के रफ्तार धीमी हों गयी.

बाजार का चहल – पहल शाम होते थम गया. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना व्यक्त की है. रविवार को अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. जबकि शनिवार को पारा 22 के ऊपर था. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक सर्द हवाएं परेशान करेंगी. 14 जनवरी के मौसम में बदलाव होने का अनुमान है. आकाश साफ होने धूप निकलेगी. इससे तापमान में भी वृद्धि होगी.
कोल्ड डे में यह सावधानियां बरतें
नमक कम खाएं और तैलीय खाद्य पदार्थों से भी परहेज रखें
एक से दूसरे तापमान वाले माहौल में जाने से पहले शरीर को थोड़ा समय दें
गर्म कपड़े पहनें, ज्यादा समय तक धूप में रहें
गुनगुने पानी से स्नान करें, बंद कमरे में हीटर जलाकर न सोएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें