मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस में रविवार को यात्रियों ने यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ट्रेन ला रहे आरपीएफ जवान को प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही बोगी में ही बंधक बना लिया. इसके बाद आरपीएफ जवान से धक्का मुक्की का प्रयास किया. भीड़ को देखते हुए आरपीएफ असहाय दिखी.
Advertisement
पोरबंदर एक्सप्रेस के यात्रियों ने आरपीएफ जवान को बनाया बंधक
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस में रविवार को यात्रियों ने यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ट्रेन ला रहे आरपीएफ जवान को प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही बोगी में ही बंधक बना लिया. इसके बाद आरपीएफ जवान से धक्का मुक्की का प्रयास किया. भीड़ को देखते हुए आरपीएफ असहाय दिखी. मौके पर मौजूद लाेगाें […]
मौके पर मौजूद लाेगाें ने किसी तरह से वहां से पुलिसकर्मी को बाहर किया. इस दौरान प्लेटफॉर्म चार पर अफरातफरी मची गयी. साप्ताहिक पोरबंदर एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या अधिक थी. यात्री मौका देख यार्ड में खड़ी ट्रेन में कब्जा जमाने का प्रयास किया.
इस पर तैनात आरपीएफ ने वहां से यात्रियों को बाहर खदेड़ दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म संख्या चार पर ट्रेन का इंतजार करने लगे. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही यात्री चलती ट्रेन में घुसने का प्रयास करने लगे. इस पर आरपीएफ ने यात्रियों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, यात्री वहां आरपीएफ से उलझ गये. ट्रेन के रुकने के बाद जब जवान बाहर आने का प्रयास किया तो, यात्रियों ने उसे धक्का देकर बोगी में बंद कर दिया.
जब जवान ने बल प्रयाेग करना चाहा तब, यात्रियों ने धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने यह नजारा देखते हुए लोगों ने पुलिसकर्मियों को खींच कर बाहर निकाला. आरपीएफ के जवान ने कहा कि यात्रियों को रोकने पर बद्तमीजी करनी शुरू कर दिया.
मिथिला एक्सप्रेस में मची अफरातफरी : रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में रविवार को यात्रियों की भीड़ से अफरातफरी का माहौल हो गया. ट्रेन के आते ही यात्री बोगी में चढ़ने को लेकर मारपीट करने लगे. कई यात्रियों की इस वजह से ट्रेन भी छूट गयी. इस वजह से यात्रियों ने आक्रोश जताया. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में एक्सट्रा बोगी लगाने की जरूरत है.
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने पर पुलिसकर्मी के साथ यात्रियों ने
की धक्का-मुक्की
चार नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन प्लेस होने के बाद मची अफरातफरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement