मोतीपुर: थाना क्षेत्र के बरजी गांव में बुधवार की रात बाइक सवार लोगों ने स्व बद्री ओझा के पुत्र रौशन कुमार (30) को गोली मार दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में रौशन को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने रौशन कुमार की बहन अनिता देवी पर भाई की संपत्ति हड़पने की नीयत से हत्या करवाने का आरोप लगाया है. लोगों ने अनिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
घायल रौशन कुमार की मां शांति देवी ने बताया कि उनका पुत्र शाम के समय अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी बीच बाइक सवार दो लोग आये और रौशन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उसके पेट के बायें हिस्से में दो गोली लगी है. ग्रामीणों का कहना है कि रौशन व उसकी बहन अनिता देवी के बीच भूमि विवाद चल रहा था. बुधवार को ही अनिता ने अपनी मां शांति देवी से पांच कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करायी थी.
बताया जाता है कि अनिता देवी का अपने पति राम एकबाल दूबे से कई साल से संबंध विच्छेद हो गया है. संबंध टूटने के बाद अनिता पटना में किराये के मकान में रहती है.
ग्रामीणों की मानें तो तो रौशन की हत्या की साजिश रचकर पटना से ही सुपारी किलर को गांव बुलाया था, जिन्होंने रौशन पर फायरिंग की है. इस संबंध में मोतीपुर पुलिस ने गोली चलने के विवाद के कारणों पर कुछ भी बताने से इनकार किया है. दारोगा शंभु शरण शर्मा ने बताया कि रौशन का फर्द बयान आने पर ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा.