मुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को शहर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दोपहर में एलएस कॉलेज में वर्तमान परिवेश में बिहार के गुणात्मक शिक्षा, शिक्षकों की दशा व दिशा विषय पर संगोष्ठी में भाग लेंगे.
दो बजे राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा एनआरसी, बढ़ती जनसंख्या व सीएए विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर ललित नारायण मिश्र मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में अपनी बात कहेंगे. शाम चार बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब का शुभारंभ करेंगे. साथ ही निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार ने दी.