19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन पसंद अफसर रहे विदु भूषण : आयुक्त

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय उप जनसंपर्क निदेशक विदु भूषण प्रसाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उप निदेशक को भावभीनी विदाई दी गयी. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने उनके सुखमय भविष्य की मंगलकामना की. उन्होंने कहा कि उप निदेशक के रूप […]

मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय उप जनसंपर्क निदेशक विदु भूषण प्रसाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उप निदेशक को भावभीनी विदाई दी गयी. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने उनके सुखमय भविष्य की मंगलकामना की. उन्होंने कहा कि उप निदेशक के रूप में इन्होंने बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन किया. विदु भूषण प्रसाद निहायत ही अनुशासन पसंद अफसर रहे हैं.

अंत में उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. प्रमंडलीय जनसंपर्क शाखा में भी जनसंपर्क विभाग के कर्मियों व पत्रकार नेरा भी इनकी कार्यकुशलता, सरल स्वभाव, कार्यनिष्ठा पर प्रकाश डाल इन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, विभिन्न मीडिया हाउस के मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न शाखाओं के कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.
डीपीआरओ को प्रभार. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह को उप जनसंपर्क निदेशक तिरहुत प्रमंडल का प्रभार दिया गया है.
जनसंपर्क निदेशक विदु भूषण प्रसाद के सेवानिवृत्त हो जाने पर प्रमंडलीय आयुक्त ने उन्हें दायित्व सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें