22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी पुस्तकालय शहर की धरोहर : मंत्री

मुजफ्फरपुर : नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने रविवार को गोला रोड स्थित गांधी पुस्तकालय के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत किया. इसके अलावा पहले से बने भवन के जीर्णोद्धार पर विधायक निधि से 14 लाख 42 हजार खर्च होना है. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री […]

मुजफ्फरपुर : नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने रविवार को गोला रोड स्थित गांधी पुस्तकालय के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत किया. इसके अलावा पहले से बने भवन के जीर्णोद्धार पर विधायक निधि से 14 लाख 42 हजार खर्च होना है.

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वे शहर की सेवा करने आये हैं. इसी सेवा भावना से शहर के चौमुखी विकास के लिए संकल्पित हूं. वर्ष 2020 तक शहर के सभी प्रमुख सड़कों का जीर्णोद्धार कराना हमारा प्रथम उद्देश्य है.
स्मार्ट सिटी योजना, नगर विकास व आवास विभाग की राज्य योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री नली-गली योजना एवं पथ निर्माण विभाग सहित ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से सभी प्रमुख सड़कों का जीर्णोद्धार सुनिश्चित किया गया है.
उन्होंने लोगों से कहा कि शहर में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की देखरेख करें. गुणवत्ता से समझौता करने वाले ठेकेदारों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. मंत्री ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर विकास व आवास विभाग की ओर से काम चल रहा है.
शिलान्यास समारोह में महापौर सुरेश कुमार, गांधी पुस्तकालय के कार्यकारी अध्यक्ष देवीलाल, महामंत्री धर्मनाथ प्रसाद, चेंबर ऑफ ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया, विष्णुकांत झा, पुरुषोत्तम पोद्दार, प्रो. मोहन प्रसाद, वार्ड पार्षद के. पी. पप्पू, संजीव कुमार सिंह, जितेंद्र मुन्ना, मुकेश पासवान,अनिल कुमार, प्रणव भूषण मोनी, पवन दूबे, अखिलेश जायसवाल मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें