24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल बॉर्डर तक है बच्चा चोरी का नेटवर्क, विजय को रिमांड पर लेगी पुिलस

औराई के क्लिनिक से फरार उसके स्टाफ के सत्यापन में जुटी पुलिस सोमवार को रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट में दे सकती है अर्जी अहियापुर पुलिस ने भागलपुर जीआरपी से केस के बारे में ली जानकारी मुजफ्फरपुर : बच्चा चोर गिरोह के सरगना विजय चौधरी का नेटवर्क नेपाल बॉर्डर से लेकर कई जिलों तक फैला […]

  • औराई के क्लिनिक से फरार उसके स्टाफ के सत्यापन में जुटी पुलिस
  • सोमवार को रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट में दे सकती है अर्जी
  • अहियापुर पुलिस ने भागलपुर जीआरपी से केस के बारे में ली जानकारी
मुजफ्फरपुर : बच्चा चोर गिरोह के सरगना विजय चौधरी का नेटवर्क नेपाल बॉर्डर से लेकर कई जिलों तक फैला है. शनिवार को उसके नर्सिंग होम के अगल बगल में पूछताछ करने पर इस बात की जानकारी अहियापुर पुलिस को मिली है. उसके नेटवर्क का अहियापुर पुलिस गोपनीय तरीके से पता लगाने में जुटी है. उसके भिखनपुर स्थित मां भगवती हॉस्पिटल के आस- पास के दुकानदारों से विजय चौधरी के स्टाफ के बारे में भी पूछताछ की गयी .
औराई स्थित निजी क्लिनिक के स्टाफ के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही
बताया जाता है कि अस्पताल के कई स्टाफ सीतामढ़ी जिले के रहनेवाले हैं. आशंका जतायी जा रही है कि इस नेटवर्क में वे भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, औराई स्थित उसके निजी क्लिनिक के स्टाफ के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है.
विजय की गिरफ्तारी के बाद उसके सभी स्टाफ फरार चल रहे रहें हैं. इसमें एक नालंदा जिले के रहनेवाले बताये जा रहें हैं. अहियापुर पुलिस ने विजय चौधरी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शनिवार को भागलपुर जीआरपी से भी संपर्क साधी है. सोमवार को अहियापुर पुलिस विजय को रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है.
तीन साल में चोरी पांच बच्चों के बारे में होगी पूछताछ
विजय चौधरी के रिमांड पर लेने के बाद अहियापुर पुलिस बीते तीन वर्षों में एसकेएमसीएच व जीरोमाइल चौक से गायब पांच बच्चों के बारे में पूछताछ करेगी. हालांकि, गिरफ्तारी के समय विजय चौधरी से इन बच्चों के बारे में पूछताछ की गयी थी.
हालांकि, भागलपुर पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ करने का मौका नहीं दिया. मई 16 में पारू की सुनीता देवी का पुत्र दो साल का अनमोल कुमार एसकेएमसीएच से अचानक गायब हो गया था. मां ने एफआईआर करायी थी.
29 मई 2018 को अहियापुर थाने के सलेमपुर गांव की किरण देवी अपनी आठ वर्षीय पुत्री के इलाज के लिए एसकेएमसीएच आई थी. वह पर्ची लेने के लिए कतार में खड़ी हो गई. इस दौरान बेटी गायब हो गई. तीसरी घटना दो जून 19 को हुई. एसकेएमसीएच के एनआईसीयू से एक बच्चे की चोरी हो गई. चोरी बच्चा शिवहर के हिरौना के मुकेश राम का पुत्र था.
वही, जीरोमाइल चौक से तीन माह पूर्व सीतामढ़ी के एक युवक का बच्चा चोरी हो गया था. उसका भी अभी तक कोई सुराग हासिल नहीं हो पायी है.बता दें कि भागलपुर जीआरपी विजय के संपत्ति का आकलन करने में जुटी है. उसके तीन बैंक खातों से कब-कब ट्रांजेक्शन किया गया है. उसकी जानकारी बैंकों से लेने के लिए आवेदन दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें