मुजफ्फरपुर/अरेराज : भागलपुर स्टेशन से चुराये गये ढाई साल के बच्चे को अरेराज के बहादुरपुर ओपी व भागलपुर रेल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर बुधवार को बरामद कर लिया है. वहीं, बच्चा चोरी के आरोप में अहियापुर के मां भगवती अस्पताल संचालक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. संचालक की निशानदेही पर ही बच्चे को बरामद किया गया. देर शाम में मुजफ्फरपुर एसएसपी के आदेश पर अस्पताल को सील कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, भागलपुर स्टेशन से तीन दिसंबर को लखीसराय जिले के ग्राम पिपरिया थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव के सुबिन सिंह का ढाई वर्ष का बच्चा चोरी हो गया. मामले में सुबिन सिंह ने भागलपुर रेल थाने में बच्चा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी बीच भागलपुर स्टेशन से मंगलवार को एक और बच्ची की चोरी की गयी.
पुलिस ने बच्ची के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि भागलपुर स्टेशन से तीन दिसंबर को चोरी कर बच्चे को मुजफ्फरपुर के अहियापुर के मां भगवती अस्पताल के मालिक विजय चौधरी के हाथों रुपये लेकर बेच दिया.
गिरफ्तार महिला की निशानदेही पर रेल थाने के दरोगा योगेंद्र उपाध्याय सहित महिला कांस्टेबल ओपी के सहयोग से बहादुरपुर नगर पंचायत के वार्ड 13 निवासी लखेंद्र चौधरी के घर से बच्चा बरामद किया गया.बरामदगी के बाद लखेंद्र चौधरी की पत्नी शोभा देवी ने बच्चा खरीद-बिक्री के धंधे का खुलासा किया.