मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टॉवर स्थित लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान को देर रात तक शराब बेचना शुक्रवार को महंगा पड़ गया. प्रभात खबर के शुक्रवार के अंक में देर रात तक शराब दुकान खुली रहने की खबर छपने के बाद उत्पाद विभाग ने कई दुकानों पर धावा बोला. शहरी अंचल के दारोगा संजय प्रियदर्शी ने रात करीब साढ़े दस बजे सरैयागंज विदेशी शराब दुकान में छापेमारी कर विक्रेता को रंगे हाथ दबोच लिया.
वहीं पुलिस को देखते ही ग्राहक मौके से फरार है गये. विभाग की टीम ने स्टेशन रोड, अखाड़ा घाट, जूरन छपरा, इमलीचट्टी, भगवानपुर, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा आदि इलाके में भी अभियान चलाया. इस दौरान कोई दुकान दस बजे के बाद खुली नहीं मिली.
एक दर्जन अवैध अड्डों पर छापा
इसके अलावा कुढ़नी प्रखंड में विभाग ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. इसमें दर्जन भर शराब के अवैध अड्डों पर छापेमारी हुई. दो अड्डे से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. कुढ़नी थाना के समीप स्टेशन चौक से लालबाबू साह को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो पेटी विदेशी शराब व एक पेटी बियर बरामद किया गया. लालबाबू पर उत्पाद विभाग अब तक कई केस दर्ज कर चुका है. इसे शराब के अवैध कारोबार के आरोप में कई बार जेल भी भेजा जा चुका है.
कुढ़नी के ही किशुनपुर मोहिनी से संजीव राय को नौ लीटर विदेशी शराब व चार लीटर बियर के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम का नेतृत्व दारोगा चंद्रमणि कर रहे थे. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.