मुजफ्फरपुर : आइपीडीएस योजना के तहत जर्जर तार को केबिलंग करने, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर आज शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में 4 से 8 घंटे बिजली गुल रहेगी. इस संबंध में शहरी वन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली सेवा दुरुस्त करने को लेकर बिजली बंद की जा रही है. संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता घर में पानी स्टॉक कर ले ताकि उन्हें परेशानी ना हो.
यहां बंद रहेगी बिजली
11 केवीए विवि फीडर हाइटेंशन तार को केबल में बदलने के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण पूरे विवि क्षेत्र, राधे-राधे गली, पूरे मझौलिया रोड, रसुलपुर जिलानी सहित आस-पास के इलाके की बिजली बंद रहेगी.
11 केवी इमरजेंसी फीडर की बिजली केबलिंग के लिए शाम को 4 से 5 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण पूरे सर्किट हाउस रोड, हनुमान नगर गुमटी नंबर 4, साउथ चक्कर, प्रमंडलीय आयुक्त आवास, रसुलपुल जिलानी आदि क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी.
नयाटोला क्षेत्र में चंद्रलोक चौक चमनलाल बोहरा कैंपस, छाता चौक, सहाय कैंपस, श्यामनंदन रोड की बिजली तार बदलने व पोल गाड़ने को लेकर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी.
बेला टाउन फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम 4 बजे तक केबलिंग व पोल गाड़ने को लेकर बंद रहेगी. इस कारण आरके पुरम, लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, नागेंद्र कॉलोनी आदि इलाकों की बिजली बंद रहेगी.