मुजफ्फरपुर: कमरा मुहल्ला स्थित जामा मसजिद में शुक्रवार को नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. भारी पुलिस बलों की मौजूदगी के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. नमाज के दौरान एसडीओ के नेतृत्व में पुरुष व महिला जवान काफी मौजूद थे. नमाज के बाद काफी संख्या में महिलाओं ने मसजिद के बाहर भू माफियाओं के खिलाफ नारे लगाये. लेकिन पुलिस प्रशासन व इमाम मौलाना सैयद मो काजिम शबीब ने सभी को समझा कर शांत कराया.
जानकारी हो कि अलहाज नवाब सैयद मो तकी खान वक्फ स्टेट के मुतवल्ली सैयद आबिद असगर व इमाम ने नमाज के बाद एक दूसरे को हटाने की बात कही थी. इस मसले पर दो दिन पूर्व नगर थाने में दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक भी हुई थी. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के निर्देश का दोनों पक्ष इंतजार करेंगे.
लेकिन पुलिस प्रशासन दोनों पक्षों की भावनाओं को देखते हुए नमाज के बाद भी मौजूद रही. हालांकि नमाज में शहर के करीब एक हजार शिया समुदाय के लोग जुटे. नमाज के बाद तकरीर में जोर के नारे लगते रहे. इमाम मौलाना सैयद मो काजिम शबीब ने कहा कि वक्फ की जमीन पर कब्जा जमाने वाले भू माफिया साजिश के तहत मुङो हटाना चाहते हैं, लेकिन हमारे साथ तमाम नमाजियों ने संकल्प लिया है कि वे वक्फ की जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे.
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैयद असगर इमाम ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सभी लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. डीएम ने आश्वासन दिया है कि वे अपनी मौजूदगी में जमीन की मापी कराएंगे.