मुजफ्फरपुर/ समस्तीपुर: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली की दूरी अब 11 घंटे में पूरी होने वाली है. यानी सुबह मुजफ्फरपुर में ट्रेन में बैठें, तो शाम में आप दिल्ली में होंगे. अभी यह दूरी तय करने में करीब 18 से 20 घंटे लगते हैं.
इसके लिए अब ज्यादा दिन प्रतीक्षा नहीं करनी होगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो दिसंबर माह से इस क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी. रेलवे ने इस ओर कदम बढ़ा दिये हैं. जानकारी के अनुसार, 2553/2554 बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 2565/2566 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस एवं 2561/2562 दरभंगा-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सपेस ट्रेनों की गति को बढ़ाये जाने का प्रस्ताव है. अभी ये ट्रेनें 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं. इन ट्रेनों को मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली पहुंचने में अभी 18 से 20 घंटे का समय लगता है. दिसंबर माह से इन ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यानी मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली की लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने में महज 11 घंटे का समय लगेगा.
बिछायी जा चुकी हैं एलडब्लूआर पटरियां. ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने के लिए पहले से ही शॉर्ट वेटेड रेल पटरी की जगह लांग वेटेड रेल पटरियां बिछायी जा चुकी हैं. बरौनी से समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होते हुए नयी दिल्ली तक के मुख्य खंड में अब शॉर्ट वेटेड अब न के बराबर है. एसडब्लूआर में रेल पटरियों की लंबाई काफी कम होती है. इस वजह से बहुत अधिक जोड़ रहता है. इससे ट्रेनों के गुजरने पर खट-खट की आवाज आती रहती है. अधिक ज्वाइंट होने के कारण अधिक गति से परिचालन नहीं किया जा सकता है. एलडब्लूआर पटरियों में बहुत कम ज्वाइंट होते हैं. काफी लंबा पटरी होने के कारण इसकी स्पीड बढ़ जाती है. पिछले तीन सालों में एसडब्लूआर की जगह एलडब्लूआर पटरियां बिछा दी गयी हैं. पिछले साल समस्तीपुर समेत अन्य खंडों पर कार्य पूरा भी हो गया.
विद्युतीकरण से भी बढ़ती है ट्रेनों की स्पीड. ट्रेनों को विद्युत पर परिचालित करने से उसकी स्पीड बढ़ती है. डीजल पर चलने वाली ट्रेनों की अपेक्षा विद्युत परिचालित ट्रेनों की गति अधिक होती है. रेलवे ने बरौनी से गोरखपुर तक के खंड का विद्युतीकरण कर दिया गया है. पहले फेज में बरौनी से हाजीपुर होते हुए गोरखपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलायी गयीं. अगस्त माह में बरौनी से भाया समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए इलेक्ट्रिक ट्रेनें परिचालित करने की योजना है. रेलवे के द्वारा विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अगले कुछ दिनों में इस खंड में लगाये गये विद्युत तारों में करंट प्रवाहित करने की योजना है. संभावना है कि पंद्रह अगस्त से पहले इस खंड पर परीक्षण के तौर पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
सोनपुर डीआरएएम ने लिया था जायजा. सोनपुर के डीआरएम राजेश तिवारी ने दो दिन पूर्व बरौनी से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए सोनपुर तक का जायजा विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से लिया था. उनके निरीक्षण का मकसद भी यही था कि इस खंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाने में कहीं कोई परेशानी तो नहीं है. यदि कहीं कोई परेशानी है, तो उसे समय रहते दूर कर लिया जाये.