मुजफ्फरपुर : महाराष्ट्र के वन विभाग के एक बड़े अधिकारी की 14 दिनों से लापता पत्नी को साहेबगंज से बरामद कर लिया गया है. मोबाइल के टावर लेकेशन के आधार पर साहेबगंज व महाराष्ट्र की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित शिक्षक घर छोड़कर फरार हो गया है.
बरामद महिला को लेकर शुक्रवार की दोपहर महाराष्ट्र पुलिस सदर थाने पहुंची. सदर थाने पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बरामद महिला को महाराष्ट्र ले जाने की कवायद में पुलिस जुट गयी है. बता दे कि महाराष्ट्र पुलिस बीते कई दिनों से मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर, बीबीगंज, सर्वोदयनगर व प्रभात नगर आदि इलाकों छापेमारी कर रही थी.
कई दिनों तक मोबाइल टावर लोकेशन पर सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार साहेबगंज के रहनेवाला एक युवक महाराष्ट्र में शिक्षक है. उसपर वन विभाग के अधिकारी ने 40 वर्षीय पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. शिक्षक व अधिकारी की पत्नी आठ नवंबर को ही फरार हो गये थे.