मुजफ्फरपुर: वार्ड 40 की पार्षद रानी बेगम के घर शनिवार की रात चोरी करने का प्रयास किया गया. हालांकि, चोरी के दौरान एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर ही उसकी जम कर धुनाई के बाद नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि, एक युवक भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक की पहचान सीतामढ़ी निवासी रवि कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, चतुभरुज स्थान चौक के पास रानी बेगम का मकान है. शनिवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास उनके घर में दो युवक चोरी की नीयत से घुस गये. घर के अंदर दोनों को देख परिजनों ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. शोर होता देख एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान सीतामढ़ी के नानपुर निवासी रवि कुमार के रूप में की गयी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस के एएसआइ राजेंद्र सिंह भी पहुंच गये. पुलिस के समक्ष वह बार-बार अपना नाम व पता बदल रहा था. पार्षद के घर में घुसने के बारे में भी वह कुछ नहीं बोल रहा था. नगर पुलिस का कहना था कि उनलोगों के पहुंचने के पूर्व ही उसने अपना सिम भी तोड़ दिया. परिजनों का मोबाइल नंबर पूछने पर उसने पांच-छह नंबर बताये, लेकिन सभी मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ पाया गया. नगर थाने में लाकर भी उससे पूछताछ की गयी. उसने बताया कि मेरठ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में वह पढ़ता है. पक्की सराय के रहने वाले एक दोस्त के साथ वह आया था. लेकिन पुलिस को उसने दोस्त का नाम नहीं बताया. छानबीन में यह भी पता चला कि वह ईद के दिन भी पार्षद के घर में घुसा था. लेकिन शोर मचते ही फरार हो गया था. ईद के दिन के बाद फिर से शनिवार को वह घर में घुस आया था.
तीन दुकानों में चोरी
शहर में फिर से शटर टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार की रात नगर व मिठनपुरा थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. जवाहर लाल रोड स्थित डॉ राम स्वरूप अग्रवाल के क्लिनिक के सामने जय प्लाइ का ताला तोड़ कर एक लाख की संपत्ति की चोरी की गयी. उसी गली में ब्रrा स्थान के पास शेयर कारोबार की दुकान का ताला तोड़ दिया गया, जबकि मिठनपुरा में आम गोला पुल के समीप डेंटिस्ट डा प्रवीण कुमार के क्लिनिक का शटर तोड़ने का प्रयास किया गया. रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार की जवाहर लाल रोड में डॉ राम स्वरूप अग्रवाल के क्लिनिक के सामने जय प्लाई नाम से हार्डवेयर की दुकान है. उनका मकान एजाजी मार्ग में है. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे के आसपास फोन पर जानकारी मिली कि उनके दुकान का ताला टूटा पड़ा है. दुकान के आगे पीतल के दो-तीन नल बिखरे पड़े है. सामान के पास ही खाली बोरा पड़ा है. सूचना मिलते ही वह भाग कर दुकान पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि दुकान का शटर तोड़ दिया गया है. वही गल्ले तोड़ कर करीब एक हजार नगदी की चोरी कर ली गयी है. वही दुकान से चोरों ने पीतल के नल, छिटकनी, समेत लगभग एक लाख रुपये का हार्डवेयर आइटम की चोरी कर ली थी. संभवत: दुकान से बोरा में भर कर सामान ले जाया गया है.
उन्होंने नगर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. उनके दुकान से हट कर ब्रह्ना स्थान के पास भी शेयर कारोबार के दुकान का भी ताला तोड़ दिया गया था, लेकिन चोर कुछ ले जाने में सफल नहीं हो पाये.
आठ दिन में दूसरी बार टूटा शटर
प्लाइ व्यवसायी चंदन कुमार का कहना था कि आठ दिन में दूसरी बार उनके दुकान का शटर टूटा है. तीसरी सोमवारी के दिन दुकान के शटर का ताला तोड़ कर 75 सौ रुपये नगदी की चोरी की गयी थी. चोर कोई सामान नहीं ले जा सके थे. चोरी की घटना के बाद उन्होंने दुकान की पुख्ता सुरक्षा के लिए अलग से ताला लगाया था. लेकिन उसके बाद भी चोरी की घटना हो गयी.
चंदन का कहना था कि गली होने के कारण पुलिस की गश्ती नहीं होती है. मुख्य सड़क से ही पुलिस की गाड़ी गुजर जाती है.
डेंटिस्ट की क्लिनिक का टूट शटर
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक के निकट शनिवार की रात चोरों ने डा प्रवीण कुमार के क्लिनिक काज्मो डेंटल केयर का ताला तोड़ दिया. हालांकि, चोरी करने में सफल नहीं हो पाये. रविवार को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष किरण कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता है कि डॉ प्रवीण के साथ डा बंदिता भी प्रैक्टिस करती है. उन्होंने बताया कि चोरी का प्रयास किया गया है.
गाय चोरी कर भाग रहा चोर धराया
नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा आजाद रोड से शनिवार की रात गाय चोरी कर भाग रहे एक चोर को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े गये चोर की पहचान ओम बिल्डिंग निवासी संजीव कुमार के रूप में की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आजाद रोड में अशोक प्रसाद यादव रहते है. उनका कहना था कि शनिवार की रात दस बजे गाय को खिला कर सोने चले गये. रविवार तड़के चार बजे के आसपास वह गाय को खिलाने खटाल में गये, तो उनकी गाय नहीं थी. खोजबीन करने पर पता चला कि राज नारायण सिंह कॉलेज के समीप लोगों ने एक चोर को गाय के साथ पकड़ रखा है. जब अपने लड़के के साथ पहुंचे तो देखा कि उनकी काले रंग की गाय चोर के पास है. इसी बीच नगर थाने की गश्ती दल मौके पर पहुंच गयी.