मुजफ्फरपुर: मोतीझील स्थित प्लास्टिक फर्नीचर गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गयी. तीन मंजिला दुकान में लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों का काफी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से फर्नीचर दुकान में रखी लाखों की संपत्ति खाक हो गयी.
जानकारी के अनुसार, मोतीझील पुल के समीप बीबी कॉलेजिएट गली वाले रास्ते के मोड़ पर भारती भवन नाम से तीन मंजिला दुकान है. दुकान के मालिक रतन कुमार हैं. उनका गरीब स्थान के पास घर है. उनकी दुकान में प्लास्टिक का फर्नीचर सहित सभी सामान मिलता है. तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है. उन्होंने प्रथम व द्वितीय तल पर प्लास्टिक फर्नीचर का गोदाम बना रखा है. रविवार की दोपहर सवा तीन बजे के आसपास दुकान के प्रथम तल से धुआं उठने लगा. आनन-फानन में ग्राउंड फ्लोर से सामान को हटा लिया गया. इसी बीच द्वितीय तल पर प्लास्टिक का सामान रखे जाने के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया. आग लगता देख मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. देखते-ही-देखते आग ने तीसरे तल्ले को भी चपेट में ले लिया. दोनों तल पर प्लास्टिक के रखे फर्नीचर में आग पकड़ लिया. दोपहर बाद बारिश होने के दौरान भी दोनों तल पर रखा सामान धू-धू कर जलने लगा. आग के भयंकर लपट को देख नगर थाना व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तीसरे तल्ले पर धीरे-धीरे आग की लपट तेज होती जा रही थी. वहीं तीसरे तल्ले के ऊपर बने बाथरूम को आग भी आग ने चपेट में ले लिया था. तीसरे तल्ले पर लगी आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई. फर्नीचर दुकान के सामने दूसरे दुकान की छत पर चढ़ कर दमकल कर्मियों ने पानी फेंकना शुरू किया, तब जाकर आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया जा सका. आग से 30 लाख की संपत्ति खाक होने का अनुमान किया जा रहा है.
धड़ाधड़ बंद हो गयी आसपास की दुकानें : फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग को देख आसपास की दुकानों के धड़ाधड़ शटर गिरना शुरू हो गया. दुकान के सटे प्लास्टिक आइटम की दूसरी दुकान के संचालक काफी चिंतित थे. वहीं बीबी कॉलेजिएट गली में सड़क किनारे लगी कपड़े की दुकानों को भी आनन-फानन में खाली कराया गया.
अगलगी में फंसे कई लोग : फर्नीचर दुकान के दूसरे व तीसरे तल्ले पर अगलगी में लोगों के फंस जाने की सूचना भी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गयी थी. पीआइआर से बार-बार नगर पुलिस को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया जा रहा था. हालांकि, दुकानदारों का कहना था कि दुकान में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
शॉट सर्किट से लगी आग
फर्नीचर दुकान में लगी आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, समझा जा रहा है कि दुकान के द्वितीय तल पर शॉट सर्किट से आग लगी है. दुकान से धुआं उठने के बाद धीरे-धीरे आग ने भयंकर रूप ले लिया.
विधायक व पूर्व विधायक पहुंचे
मोतीझील के तीन मंजिला दुकान में लगी आग की सूचना पर नगर विधायक सुरेश शर्मा भी पहुंच गये. बारिश के दौरान वह लगभग एक घंटे से अधिक समय तक मौके पर रहे. इसी बीच सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने आसपास के दुकानदारों से घटना के बारे में जानकारी ली.