मुजफ्फरपुर : जिले के बुखार से पीड़ित दस मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग व एसकेएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में 31 से 4 नवंबर तक जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. जिले में जनवरी से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है. इनमें 18 से अधिक मरीजों में बीमारी की पुष्टि पीएमसीएच पटना व आरएमआरआई पटना में हुई. पटना में ही इन मरीजों का इलाज भी हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, मुशहरी के 18 वर्षीय निशांत कुमार, भिखनपुर के मनोज पंकज (39), एसकेएमसीएच के कर्मचारी, संगीता भारती, पप्पू कुमार, मुजफ्फरपुर शहर, अखाड़ाघाट के नंदू साह (46), साहु रोड निवासी शकुंतला देवी (85), साहेबगंज के जावेद आलम (18), मोतीपुर के संजीत कुमार (24), मीनापुर के इंदल कुमार (36), अहियापुर के मोहन राम (37) में बीमारी की पुष्टि हुई है.
इधर, डॉक्टरों ने बुखार की समस्या होने पर एसकेएमसीएच में अवश्य जांच कराने की सलाह दी है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसमें सबसे अधिक बीमारी का प्रकोप पटना में है.
इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. इस बारे में जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि फॉगिंग शुरू हो गयी है. मशीन कम होने से एक साथ सभी जगह फॉगिंग कराना मुश्किल है. कोशिश होगी कि तीन से चार मरीजों के गांवों में फॉगिंग करायी जाये. इसके लिए टीम को लगा दिया गया है.