मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के रघई घाट पर छठ घाट तैयार करने के दौरान एक साथ तीन युवक डूब गये. जिसमें से एक की मौत हो गयी. दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृतक की पहचान बनघारा निवासी दिलीप साह के 18 वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार के रूप में हुई है. करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला.
गोताखोर को पांच हजार नकदी देकर पुरस्कृत किया गया. सीओ ने आपदा कोष से मृतक के आश्रित को चार लाख का चेक दिया. मौके पर भाजपा नेता अजय कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी, जदयू नेता तेजनरायण सहनी, रामएकबाल गुप्ता, भाजपा नेता केदार सहनी, इंदल शर्मा आिद मौजूद थे.