मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूल में झारखंड व यूपी के लोग भी पढ़ायेंगे. शिक्षक नियोजन में दूसरे प्रदेशों से सैकड़ों आवेदन आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा झारखंड व उत्तर प्रदेश से है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से भी बांग्ला शिक्षकों के लिए आवेदन आया है.
Advertisement
झारखंड और यूपी के लोग भी बनेंगे सरकारी स्कूलों में शिक्षक
मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूल में झारखंड व यूपी के लोग भी पढ़ायेंगे. शिक्षक नियोजन में दूसरे प्रदेशों से सैकड़ों आवेदन आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा झारखंड व उत्तर प्रदेश से है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से भी बांग्ला शिक्षकों के लिए आवेदन आया है. डीपीओ स्थापना अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि शिक्षक नियोजन में […]
डीपीओ स्थापना अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि शिक्षक नियोजन में दूसरे प्रदेशों से भी आवेदन आ रहे हैं. हाइस्कूल व इंटर स्कूल के भी कई आवेदन बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों के आये हैं. दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों को आवासीय प्रमाण की जरूरत नहीं है, इसलिए आवेदन आ रहे हैं. कई अभ्यर्थियों ने फोन से सारी जानकारी लेकर आवेदन दिया है.
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में ज्यादा आवेदन : हाईस्कूल और प्लस टू से ज्यादा प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में दूसरे प्रदेशों से आवेदन आये हैं. शिक्षा विभाग के अनुसार प्रारंभिक में सीटें अधिक रहने के कारण दूसरे प्रदेशों से आवेदन आ रहे हैं. आवेदन लेकर अभ्यर्थी शिक्षा विभाग व नियोजन इकाइयों में पहुंच रहे हैं.
नौ तक करना है आवेदन
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए नौ नवंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. इसके बाद मेधा सूची की जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जायेगा. शिक्षा विभाग सभी नियोजन इकाइयों में शिक्षक अभ्यर्थियों का आवेदन ले रहा है. बाहर के प्रदेशों से जो आवेदन आ रहे हैं, यूपी के बीएड कॉलेजों से प्रशिक्षण की डिग्रियां अधिक हैं. हरियाणा से भी बीएड करने वाले छात्र पहुंचे हैं.
किस किस जगह से आये हैं आवेदन
यूपी- गोरखपुर, बलिया, बनारस, देवरिया, कुशीनगर. झारखंड- रांची, पलामू, साहेबगंज, गोड्डा
पश्चिम बंगाल- कोलकाता, मिदनापुर, मालदा, दुर्गापुर.
शिक्षक नियोजन में दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
मुजफ्फरपुर : प्रांरभिक शिक्षक नियोजन की मॉनिटरिंग कमेटी में दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना अब्दुल सलाम अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि अजय पटेल और उमेश कुमार को मॉनिटरिंग कमेटी में प्रतिनियुक्त किया गया है. दोनों शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन सभी पंचायतों में आने वाले नियोजन की संख्या लेकर उसे प्रखंड शिक्षा अधिकारी गायघाट को बतायेंगे. इसके अलावा आवेदन लेने में आने वाली समस्याओं को भी बतायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement