13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में भी बैंक लूट चुका है शातिर सुमंत

मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा एसबीआइ में डकैती से पूर्व सुमंत ने शातिर अपराधी बिट्टू ठाकुर के साथ मिलकर ओडिशा में बैंक लूटा था. सितंबर माह में हुई इस वारदात में हथियार के बल पर बैंककर्मी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 17 लाख रुपये लूट लिये गये थे. सुमंत की गिरफ्तारी की सूचना पर अब ओडिशा पुलिस […]

मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा एसबीआइ में डकैती से पूर्व सुमंत ने शातिर अपराधी बिट्टू ठाकुर के साथ मिलकर ओडिशा में बैंक लूटा था. सितंबर माह में हुई इस वारदात में हथियार के बल पर बैंककर्मी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 17 लाख रुपये लूट लिये गये थे.

सुमंत की गिरफ्तारी की सूचना पर अब ओडिशा पुलिस उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. शनिवार को उड़ीसा के बलपहार थाने की पुलिस सदर थाने पहुंची. उन्होंने सुमंत को रिमांड पर लेने की बात थानेदार मिथिलेश झा से कही. करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई. फिर, उड़ीसा पुलिस की टीम वापस लौट गयी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नीरज की हुई थी गिरफ्तारी : उड़ीसा पुलिस ने 17 लाख लूट के बाद बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें आठ अपराधियों की तसवीर कैद मिली. सर्विलांस टीम के निशानदेही पर ओडिशा पुलिस ने कांटी में छापेमारी कर लूटकांड में शामिल एक अपराधी नीरज को गिरफ्तार किया.
सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो चेहरा मिल गया. इसके बाद टीम उसे लेकर वापस ओडिशा लौट गयी. पूछताछ में उसने कांटी के बिट्टू ठाकुर गिरोह द्वारा बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कही. इसमें सुमंत, रजनीश सोनू, मोनू समेत आठ लोगों को शामिल होने की बात बतायी.
बलपहार थाने की पुलिस करेगी पूछताछ
सितंबर महीने में आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिये थे 17 लाख रुपये
शनिवार को सदर थाने पहुंची ओडिशा पुलिस, थानेदार से सुमंत के बारे में ली जानकारी
लूट के पैसे से अत्याधुनिक हथियार खरीदने की चर्चा
बिट्टू ठाकुर ने उड़ीसा में बैंक से 17 लाख लूटने से पहले कांटी के सदातपुर में डीटीडीसी कूरियर कंपनी से 26 लाख लूटे थे. लूटकांड में गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने इस बात का खुलासा किया था. चर्चा यह है कि बैंक लूट व डीटीडीसी कूरियर कंपनी से लूटी गयी राशि से बिट्टू ठाकुर ने अत्याधुनिक हथियार खरीदा है. जिले में अधिकांश लूट की वारदात में उसकी भूमिका सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें