मोतीपुर: कथैया थाना के पारसपुर मुशहरी निवासी किसान पप्पू सिंह के आवास पर बुधवार देर रात बाइक सवार छह संदिग्ध लोगों ने बम से हमला कर दिया. इस दौरान ताबड़तोड़ छह बम विस्फोट किये गये. बम विस्फोट करने के बाद बाइक सवार पूरब दिशा की ओर भाग निकले.
हालांकि, विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कथैया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने मामले की जांच की. पुलिस ने मौके से बम विस्फोट के अवशेष बरामद किये हैं. इस घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. गृहस्वामी पप्पू सिंह के पिता योगेंद्र सिंह ने बताया कि वे अपने भाई जगन्नाथ सिंह के साथ अपने दरवाजे के बरामदे पर सोये थे. तभी रात के तीन बजे के करीब तीन बाइक पर सवार छह लोग आये व बमों से हमला कर दिया. दो बम दोनों भाइयों के बिस्तर के करीब विस्फोट हुए. शेष बम दरवाजे पर फोड़े गये. अचानक ताबड़तोड़ विस्फोट से पप्पू सिंह का पूरा परिवार दहशत में आ गया है. जिस समय बाइक सवार बम विस्फोट कर रहे थे, उस समय पप्पू सिंह अपने घर के अंदर थे. अपराधियों ने दस मिनट में घटना को अंजाम दिया व पूरब दिशा की ओर भाग निकले.
पप्पू सिंह ने इसकी सूचना कथैया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की. पुलिस ने बमों के अवशेष को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त घटना का उद्देश्य दहशत पैदा करना है. बम शक्तिशाली नहीं थे. अगर शक्तिशाली होते तो विस्फोट के दौरान कई लोगों की जान जा सकती थी.
पहले मांगी गयी थी दस लाख लेवी
गृहस्वामी पप्पू सिंह से विगत मार्च माह में कथित भाकपा माओवादी संगठन ने पत्र देकर बतौर लेवी दस लाख रुपये मांगा था. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी. इस मामले में पप्पू सिंह के आवेदन पर कथैया थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 16/14 दर्ज है. दर्ज प्राथमिकी में पप्पू सिंह ने कहा है कि एक मार्च की रात बाइक सवार युवकों ने दरवाजे पर एक पत्र फेंका, जिसमें लेवी के तौर पर दस लाख रुपये देने को कहा था. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पप्पू सिंह ने उक्त मामले में प्राथमिकी के लिए कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. घटना का तार पप्पू सिंह से पूर्व में मांगी गयी दस लाख रुपये लेवी से जुड़ा हो सकता है. कथैया थानाध्यक्ष को घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
अजय कुमार, डीएसपी पश्चिमी