मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन (बीएमसी) विभाग में मीडिया लैब स्थापित करने के लिए कोलकाता स्थित फिल्म निर्माण कंपनी सत्यजीत रे फिल्म स्टूडियो के साथ समझौता करेगी. इसके तहत कंपनी कॉलेज को तकनीकी सहयोग देगी. साथ ही प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित भी करेगी. यही नहीं, मीडिया लैब के लिए जरू री उपकरणों की खरीद भी कंपनी के विशेषज्ञों की राय के आधार पर की जायेगी. यह फैसला गुरुवार को कॉलेज की प्लानिंग बोर्ड की बैठक में लिया गया.
प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नैक कॉर्डिनेटर डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह, डॉ रणधीर कुमार सिन्हा, डॉ केएन सिन्हा, डॉ नित्यानंद शर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ अंशुमान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
मीडिया लैब की स्थापना के लिए फिलहाल सात लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी गयी है. हालांकि जरू रत पड़ने पर इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है. बीएचयू में मीडिया लैब स्थापित करने में भी सत्यजीत रे फिल्म स्टूडियो का सहयोग लिया गया था. बोर्ड ने कॉलेज में कम्युनिटी रेडियो शुरू करने के लिए भी अपनी हरी झंडी दे दी है. जल्द ही कॉलेज प्रबंधन इसके लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी. शुरुआत में इस पर एक लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.