मुजफ्फरपुर: एसएसपी जितेंद्र राणा बुधवार की रात शहरी क्षेत्र के रात्रि गश्ती का औचक जायजा लिया. इस दौरान वे मिठनपुरा, अहियापुर, आरडीएस कॉलेज सहित मोतीझील पुल पर खुद आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की.
मोतीझील पुल पर वे लगभग 45 मिनट तक रूक कर गश्ती का निरीक्षण कर नगर थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये. वहीं नवल किशोर नगर के लोगों की शिकायत थी कि सदर पुलिस उनके मोहल्ले में गश्ती करने नहीं आती है. लोगों की शिकायत पर वे खुद नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के साथ नवल किशोर नगर पहुंचे. वहां पर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने मोहल्ले वाले को आश्वास्त किया कि पुलिस हर रोज नियमित रूप से गश्ती करेगी. अगर गश्ती पार्टी लापरवाही बरतती है तो वे सीधे नगर डीएसपी या मुङो शिकायत कर सकते है.
बता दें कि लोगों ने एसएसपी से शिकायत की थी कि नवल किशोर नगर में अरविंद कुमार के घर डकैती की घटना के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई. सदर थाने की पुलिस गश्ती मोहल्ले में नहीं करती है. कुछ दिन पूर्व प्रभात खबर ने भी मोहल्ले वालों की शिकायत पर खबर प्रकाशित की थी कि पुलिस की निष्क्रियता से मोहल्ले वालों ने खुद से रात में लाठी-डंडे से लैस होकर गश्ती करने को मजबूर है.