कांटी : मनियारी थाना क्षेत्र में अपराधियों का गिरोह आपस में ही उलझ गया. इसी दौरान गुरुवार को पानापुर ओपी क्षेत्र के हरपुर गणेश गांव निवासी विश्वजीत कुमार को गोली मार दी गयी. गोली उसके रीड के हड्डी में जाकर फंस गयी. विश्वजीत तीन माह जेल में रहकर आया है. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि वह अपने साथियों के साथ सकरा इलाके में गया था. वहां से लौटने के दौरान सभी मनियारी थाना इलाके में रूक गये.
वहां सभी ने जमकर पार्टी मनायी. इसी दौरान आपस में लूट के रुपये का बंटवारा या पूर्व के कोई मामले को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद उसी के साथी ने उसे पीछे से दो गोली मार दी. उसे कांटी थाना के सदातपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विश्वजीत अस्पताल में कैसे पहुंचा और किसने उसे पहुंचाया. इस बात पर पुलिस गहन छानबीन कर रही है.
तीन को किया नामजद
अस्पताल में काफी गोपनीय तरीके से विश्वजीत का इलाज चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को किसी तरह इसकी जानकारी कांटी पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसका फर्द बयान दर्ज किया. इसमें उसने गोली मारने के मामले में तीन युवक को आरोपित किया है. बताया जाता है कि तीनों मनियारी व सकरा इलाके के रहने वाले है. इधर, मनियारी थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि विश्वजीत को गोली मारने की जानकारी मिली है. लेकिन मनियारी इलाके में गोली मारी जाती तो मुझे पता होता. उसे कही और गोली मारी गयी है. इसकी छानबीन की जा रही है.
विश्वजीत कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. वह करजा थाना से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. उसने तीन को आरोपित किया है. रुपये का बंटवारा या किसी विवाद को लेकर गोली मारने की सूचना मिल रही है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी