मुजफ्फरपुर : बनारस रेलखंड पर चलने वाले नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 12 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. शनिवार को अचानक ट्रेन के रद्द होने की खबर से जंक्शन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
यात्री को पहले से इस ट्रेन के रद्द होने की कोई सूचना नहीं थी. बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए जंक्शन पहुंच गये थे. ट्रेन के आने की सूचना से एक घंटे पहले यात्रियों को खबर दी गयी कि आज बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. इससे बनारस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.