मुजफ्फरपुर : टाउन डीएसपी मुकुल कुमार रंजन का तबादला बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हो गया है. उनकी जगह पर राम नरेश पासवान को टाउन डीएसपी बनाया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने शुक्रवार को 13 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया, जिसमें टाउन डीएसपी के साथ ही एसडीपीओ सरैया का भी नाम है.
मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले राम नरेश पासवान पुलिस उपाधीक्षक विशेष कार्यबल के पद पर तैनात थे. वहीं, एसडीपीओ सरैया शंकर कुमार झा को अप अनु विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है, जबकि विशेष निगरानी इकाई में तैनात राजेश कुमार शर्मा को एसडीपीओ बनाया गया है. वह सारण के रहने वाले हैं.