मुजफ्फरपुर: बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं को जल्द नेटवर्क समस्या से राहत मिलेगी. इस दिशा में पहल शुरू हो चुकी है. मुजफ्फरपुर एसएस क्षेत्र (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर) में 164 टूजी व थ्रीजी के टावर (बीटीएस) लगने जा रहे हैं.
इसमें करीब 95 टावर मुजफ्फरपुर जिले में लगाये जायेंगे. वर्तमान में एसएस क्षेत्र में 164 टावर हैं. यह जानकारी एजीएम (मोबाइल) केके अंबष्टा ने दी. उन्होंने बताया कि झपहां के सीआरपीएफ कैंप में टूजी का टावर चालू हो गया है. एक सप्ताह के भीतर वहां थ्रीजी नेटवर्क का टावर भी चालू हो जायेगा.
इसके अलावा एक सप्ताह के भीतर लेप्रोसी मिशन में बहुत जल्द टूजी व थ्रीजी सेवा का टावर चालू हो जायेगा. शहर लेकर गांव तक अन्य टावर लगाने का काम जारी है. यह काम चालू वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं पुराने बीटीएस की बैट्री भी बदली जा रही है. ऐसे में उपभोक्ताओं को नेटवर्क की समस्या समाप्त हो जायेगी.