मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पिछले एक साल से करीब नब्बे हजार छात्र-छात्राओं का पंजीयन लटका हुआ है. इन सभी के आवेदन फिलहाल रजिस्ट्रेशन विभाग में पड़े हुए हैं. इधर, नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
अध्यक्ष छात्र कल्याण ने पूर्व में इन छात्र-छात्रओं के पंजीयन के लिए आखिरी तारीख 30 अगस्त निर्धारित की थी. पर विभाग के कर्मचारियों ने इस पर अपने हाथ खड़े कर दिये. उनका तर्क था कि जब तक पुराने आवेदन को क्रमबद्ध कर कॉलेजों में नहीं भेज दिया जाता, नये सत्र के छात्रों का पंजीयन मुश्किल है. इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने आनन-फानन में नये सत्र के छात्रों के पंजीयन की आखिरी तारीख एक माह बढ़ा कर 30 सितंबर निर्धारित कर दी है.
सत्र 2013-14 में विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में नामांकन लेने वाले करीब 90 हजार छात्रों ने पंजीयन के लिए आवेदन दिया था. करीब एक वर्ष तक उनका आवेदन पंजीयन विभाग में पड़ा रहा. फिलहाल उन आवेदनों को क्रमबद्ध करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. पर आवेदनों की संख्या को देखते हुए इसमें करीब एक से डेढ़ माह का समय और लग सकता है. आवेदनों को क्रमबद्ध करने के बाद उसे कॉलेजों में भेजने का सिलसिला शुरू होगा. फिलहाल वर्ष 2014 की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा संभावित है. पर बिना पंजीयन संख्या के छात्र-छात्रओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरना मुश्किल है. इसे देखते हुए स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में अभी और देरी होने की आशंका है.