मुजफ्फरपुर: भारतीय डाक विभाग ने राखी को समय से मंजिल तक पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किया है. ताकि रक्षाबंधन पर बहन का प्यार भाई अपनी कलाई पर सजा सके. बाहर शीघ्र व सुरक्षित रूप से राखी भेजने के लिए निकटतम डाक घर से संपर्क कर अपने क्षेत्र के राखी काउंटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधान डाक घर व उपडाक घरों में भी राखी के लिए विशेष काउंटर बनाये जायेंगे. यहां से राखी लिफाफे की खरीदारी कर सकते हैं. डाक विभाग डाकियों को 24 घंटे के भीतर सभी राखी को संबंधित पते पर पहुंचाने के लिए लगातार दिशा-निर्देश दे रहा है. डाकियों को समय से पहले आने वाले लिफाफे को छांट कर एक स्थान पर रखने को कहा गया है.
वाटर प्रूफ लिफाफा भी जारी
डाक विभाग ने राखी की सुरक्षा के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा भी जारी किया है. इस लिफाफे में राखी पानी सुरक्षित रहेगी. इस पर राखी का चिह्न् भी अंकित होगा. लिफाफा हल्के गुलाबी रंग का है. इसकी कीमत सात रु पये है. इस पर स्पीड पोस्ट करते समय वजन के हिसाब से अलग से टिकट लगेगा. डाक घरों में वाटर प्रूफ लिफाफा का स्टॉक पर्याप्त है. डाक घर में पड़ी राखी को समय पर पहुंचाने के लिये एक विशेष टीम भी बनायी जायेगी. इसकी जिम्मेवारी हेड डाकिया को सौंपी जायेगी. टीम में छह लोग शामिल किये गये हैं. शहरी क्षेत्र की राखी के लिफाफे टीम के डाकिया पहुंचायेंगे, जबकि प्रखंड की राखी को आगामी 24 घंटे के अंदर संबंधित पते पर पहुंचाना है.