दुखद : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव की घटना, नवजात सहित तीन की मौत
Advertisement
डूब रहे तीन बच्चों को बचाने के लिए नवजात को गोद में लिये मां ने नदी में लगायी छलांग
दुखद : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव की घटना, नवजात सहित तीन की मौत मां व बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के रानीखैरा पंचायत के शीतलपट्टी गांव में बागमती की उपधारा में डूब रहे तीन बच्चों को बचाने के लिए एक मां ने नवजात को गोद में लेकर नदी […]
मां व बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के रानीखैरा पंचायत के शीतलपट्टी गांव में बागमती की उपधारा में डूब रहे तीन बच्चों को बचाने के लिए एक मां ने नवजात को गोद में लेकर नदी में छलांग लगा दी. वह खुद तो बच गयी. लेकिन, नवजात समेत तीन बच्चों की मौत हो गयी.
घटना दोपहर 12 बजे की है. शीतलपट्टी गांव के शत्रुघ्न राम की पत्नी रीना देवी तीन माह के बेटे को गोद में लेकर नदी किनारे कपड़ा साफ कर रही थी. इसी दौरान स्नान कर रहे उसके तीन बच्चे डूबने लगे. यह देख नवजात को लेकर वह भी नदी में छलांग लगा दी. परिवार के पांच सदस्य (मां-बच्चे) एक साथ डूब गये. लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे. स्थानीय लोगों ने मां रीना देवी व बेटी राधा कुमारी
(आठ साल ) को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला.
वही ज्योति कुमारी (12), राजकुमार (10) व तीन माह के अर्जुन कुमार की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नरवारा से मछुआरा को बुलाया. तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत कर तीन शवों को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को एसकेएमसीएच भेजा. बच्चे के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. सीओ ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement