मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले में बाबा गरीबनाथ मंदिर में आने वाले कांवरियों के सुविधा व सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. गंगा में नये पुल के चालू होने से यातायात का दबाव बढ़ गया है. उसको रेगुलेट करना होगा. यह भी ध्यान देना होगा कि इससें अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.
Advertisement
बाबा गरीबनाथ मंदिर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले में बाबा गरीबनाथ मंदिर में आने वाले कांवरियों के सुविधा व सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. गंगा में नये पुल के चालू होने से यातायात का दबाव बढ़ गया है. उसको रेगुलेट करना होगा. यह भी ध्यान देना होगा कि इससें अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना नहीं […]
यह बातें प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सारण, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के अधिकारियों के साथ मेला की तैयारी की समीक्षा के दौरान कही. बताया गया कि कांवरियां के ठहरने के लिए ठहरने के लिए पूर्व से निर्धारित 22 जगहों के अतिरिक्त टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. जिसमें शुद्ध पेयजल के साथ लाइटिंग, शौचालय एवं स्नान की समुचित व्यवस्था रहेगी.
मंदिर एवं कांवरिया पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालु जहां से जल उठाते है, उस स्थान पर बांस बल्ला की बेरिकेटिंग के लिए जल संसाधन विभाग से सहयोग लिया जा सकता है. पुलिस प्रशासन को उस स्थान पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement