मुजफ्फरपुर : डाक विभाग में विभिन्न जगहों पर एससी/एसटी कर्मचारियों का शोषण हो रहा है. फिर भी डाक प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. बाबा साहब ने संविधान की रचना इस उद्देश्य से की थी कि समाज के शाेषित, वंचित व पीड़ितों को बराबरी व समानता का हक मिले.
Advertisement
डाक प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप
मुजफ्फरपुर : डाक विभाग में विभिन्न जगहों पर एससी/एसटी कर्मचारियों का शोषण हो रहा है. फिर भी डाक प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. बाबा साहब ने संविधान की रचना इस उद्देश्य से की थी कि समाज के शाेषित, वंचित व पीड़ितों को बराबरी व समानता का हक मिले. लेकिन, डाक विभाग में विशेष रूप […]
लेकिन, डाक विभाग में विशेष रूप से एससी एसटी कर्मचारी इससे वंचित हैं. जिसकी लड़ाई एससी/एसटी वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय, प्रांतीय व क्षेत्रीय स्तर पर लड़ता आया है. मुजफ्फरपुर प्रमंडल में संघ की स्थापना होने से यहां के एससी/एसटी कर्मचारी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. ऐसे में सभी कर्मचारियों से एकजुट जरूरी है.
उक्त बातें ऑल इंडिया एससी/एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमंडलीय सचिव ने रविवार को कही. वे कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर के प्रांगण में एसोसिएशन के प्रथम द्विवार्षिक अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता कुमार सतेंद्र लाल, संचालन सोने लाल राम व धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार ने किया.
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव दीनानाथ प्रसाद साह ने कहा कि प्रमोशन में रोस्टर के हिसाब से आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव प्रेरित कुमार ने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान देश के लोकतंत्र की आत्मा है. उसी के बदौलत भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. वर्तमान में डाक विभाग संक्रमण के दौर से गुजर रहा है.
कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, काम के दबाव में कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष हीरा लाल भक्ता, सुरेश कुमार, चंदन कुमार, लक्ष्मण कुमार, मदन लाल, कामेश्वर पासवान, महेश कुमार महतो, शिवनाथ राम आदि मौजूद थे.
नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन
सदस्यों की सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ. जिसमें कुमार सतेंद्र लाल अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार, सुदामा प्रसाद सिंह व संजीत कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, सोने लाल राम प्रमंडलीय सचिव, सुरेश कुमार, संजय कुमार, मदन लाल, सुनील कुमार दास व चंदन कुमार सहायक सचिव, लक्ष्मण कुमार कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार को संगठन सचिव नियुक्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement