Advertisement
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से चार बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर : मरने वालों में तीन सीतामढ़ी व एक पूर्वी चंपारण का मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में चमकी बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं शनिवार की शाम चमकी बुखार से पीड़ित एक और बच्चे को इमरजेंसी में आते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसमें […]
मुजफ्फरपुर : मरने वालों में तीन सीतामढ़ी व एक पूर्वी चंपारण का
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में चमकी बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं शनिवार की शाम चमकी बुखार से पीड़ित एक और बच्चे को इमरजेंसी में आते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसमें से तीन बच्चे सीतामढ़ी व एक बच्चा पूर्वी चंपारण का था.
उनकी पहचान सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर के इंकित कुमार (14 माह), बेला के मो मोजाहिद (एक वर्ष), रून्नीसैदपुर की कोमल कुमारी (सात वर्ष) व पूर्वी चंपारण के चकिया निवासी नजमा खातून (डेढ़ वर्ष) के रूप में की गयी. इंकित व मो मुजाहिद को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं नजमा का 12 जून से इलाज चल रहाथा.
उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसने शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अब तक अस्पताल में 457 बच्चों को भर्ती कराया गया है. इसमें से 305 बच्चों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement