24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 107वां स्थापना दिवस

मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा ने रविवार को अपना 107वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया. इस मौके पर तिलक मैदान स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से बैंक की ओर से बाइक रैली निकाली गयी, जिसे बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक सिन्हा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली के दौरान बैंककर्मी लोगों को लोन संबंधित जानकारी दे रहे […]

मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा ने रविवार को अपना 107वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया. इस मौके पर तिलक मैदान स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से बैंक की ओर से बाइक रैली निकाली गयी, जिसे बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक सिन्हा ने झंडी दिखा कर रवाना किया.

रैली के दौरान बैंककर्मी लोगों को लोन संबंधित जानकारी दे रहे थे. रैली तिलक मैदान, सूतापट्टी, कंपनीबाग, इमलीचट्टी, माड़ीपुर, बटलर रोड, छाता रोड होते हुए कलमबाग चौक पर पहुंच कर समाप्त हुई. वहां मूकबधिर विद्यालय में रह रहे 40 बच्चों के बीच टी-शर्ट व टेस्ट बोर्ड का वितरण किया गया. श्री सिन्हा ने कहा कि आज जनता के प्यार के बदौलत बैंक ने यह मुकाम हासिल किया है. बैंक हमेशा ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है.

इसी कड़ी में शनिवार को अखाड़ाघाट में जिले की 25वीं शाखा खोली गयी. चालू वित्तीय वर्ष में 17 और नयी शाखाएं खुलेंगी. इसमें शहर के जीरोमाइल, अघोरिया बाजार चौक व बनारस बैंक चौक पर एक-एक शाखा खुलेगी. क्षेत्र का 91 वां एटीएम कांटी के पहाड़पुर में लगाया गया. बहुत जल्द भगवानपुर में 24 घंटे बैंकिंग सेवा (ई-लॉबी) शुरू होगी. मौके पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक राम चंद्र बेहेरा, क्षेत्रीय मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार भास्कर, आलोक कुमार, सुबोध कुमार, आदित्यनाथ, अनिल कुमार, अशोक सिंह, अंजनी मिश्र, हरिशंकर, उधव कुमार सहित जिले के 25 शाखाओं के शाखा प्रबंधक व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें