मुजफ्फरपुर: तीन साल पूर्व दूसरी जाति की युवती से शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. परिजनों के मरने पीटने के बाद चाचा-चाची सहित अन्य लोग उसे घर में नहीं रखना चाहते. एक हफ्ते पूर्व उसकी पत्नी का मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया. उसका सदर अस्पताल में आठ दिन से इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, करजा डीह निवासी अर्जुन सहनी ने 2009 में पूनम देवी से अंतरजातीय शादी की थी. शादी के बाद वह कुछ दिन तक घर से बाहर रहा. उसे एक बेटा व एक बेटी है. तीन साल बाद उसकी मां मर गयी. मां के मरने के बाद वह गांव में रहने लगा, तो उसके चाचा-चाची व दादा-दादी विरोध करने लगे.
अर्जुन का कहना है कि दूसरी जाति की लड़की से शादी करने के कारण उसे परेशान किया जा रहा है. 27 मई को उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गयी.
मारपीट में उसका हाथ टूट गया. वही अगले दिन से वह पत्नी व बच्चों को लेकर सदर अस्पताल में है. चाचा-चाची गांव में नहीं रहने देना चाहते है. हालांकि पुलिस उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है.