मुजफ्फरपुर: गरमी की छुट्टियों को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने दरभंगा से यशवंतपुर के बीच 7 जून से 1 जुलाई के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
गाड़ी संख्या 05289 दरभंगा से 07, 14, 21, 28 जून को 16.15 बजे खुल कर,17.05 बजे समस्तीपुर, 18.00 बजे बरौनी होते हुए 20.00 बजे पटना पहुंचेगी.
पटना से यह ट्रेन 20़ 10 बजे खुल कर दानापुर, मुगलसराय, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, नागपुर, विजयवाड़ा, चेन्नई सेंट्रल, जोलारपेट्टी के रास्ते रविवार को 20.55 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05290 यशवंतपुर से 10, 17, 24 जून, 01 जुलाई को यह गाड़ी 09.55 बजे खुल कर चेन्नई सेंट्रल, विजयवाड़ा, नागपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मिर्जापुर के रास्ते बुधवार को 06. 10 बजे मुगलसराय व 14़15 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में टू एसी का एक बोगी, थ्री एसी का दो, स्लीपर का 11 समेत कुल 21 कोच होंगे.