मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के नेतृत्व में मंगलवार को एंबुलेंस कर्मचारियों की बैठक एसकेएमसीएच में हुई. इसमें एंबुलेंस कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर चर्चा हुई. साथ ही पीएफ व इएसआइ की कटौती भी नहीं की जा रही हैं. समय पर वेतन नहीं मिलने पर एंबुलेंस कर्मियों की आर्थिक स्थित खराब हो गयी है.
कर्मचारियों ने कहा कि कई बार वेतन के लिये पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को भी कहा गया. बावजूद इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी 102 एंबुलेंस दस जुलाई से हड़ताल पर रहेंगे. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिलाध्यक्ष ने कहा कि नौ जुलाई तक कंपनी को चेतावनी दी गई है कि वेतन भुगतान करे, नहीं तो दस से सभी एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद संघ ने जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी है.